सागर,राष्ट्रबाण। कुत्तों के हमले से वन्यजीव अपनी जान गवा रहे हैं। और वन विभाग मूकदर्शी बना हुआ है। ऐसा ही मामला सागर जिले के दक्षिण वन मण्डल के गढ़ाकोटा रेंज में सामने आया है जहां कुत्तों ने 2 हिरण को अपना शिकार बना लिया जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं अब बीना और खुरई में अलग-अलग दो स्थानों पर दो हिरणों पर कुत्तों ने हमला कर उन्हें नोंचकर मार डाला, जिसमे हिरणों के शरीर पर घाव हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उनका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया गया। बीना के नौगांव इंडस्ट्रियल एरिया में एक काले हिरण को कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। वहीं, खुरई के खोजाखेडी गांव के पास कुत्तों के हमले के कारण एक हिरण की मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने वन विभाग को दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और हिरण का पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। बरसात के दिनों में जंगल से हिरणों का झुंड खेतों की तरफ आ जाता हैं। खेतों के आसपास रहने वाले कुत्ते हिरणों पर हमला कर देते है। जिसमे कुछ हिरण वापस जंगल की तरफ चले जाते हैं, जबकि कुछ रह जाते हैं, जिन्हें कुत्ते अकेला पाकर हमला कर घायल कर देते हैं और उनकी मौत हो जाती है।
Sagar News: कुत्तों के हमलों से वन्यजीव गवा रहे अपनी जानदो हिरणों की मौत
