Sagar News: खाद की बोरी पर प्रधानमंत्री की फोटो पर मचा बवाल, कांग्रेस ने लगाए आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन का आरोप

Rashtrabaan
Highlights
  • कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर की कार्यवाही की मांग

सागर, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने हैं। वहीं चुनाव का ऐलान होते ही आदर्श आचार सहिंता लागू कर दी गई है। लेकिन इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल सागर के रेलवे गोदाम पर किसानों के लिए बंटने के लिए आई खाद की बोरियों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर चस्पा देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया हैं। उन्होंने इसे खुल्लमखुल्ला आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। इसके लिए कांग्रेस की ओर से पत्र भी लिखा गया है। पत्र में उन्होंने लिखा कि सागर के रेलवे माल गोदाम पर डीएपी खाद की रैक लगी हुई है। इन खाद की बोरियों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगी हुई है। यह खाद की बोरियां सागर जिले के देवरी, केसली, गौरझामर एवं सागर तथा टीकमगढ़ व छतरपुर जिले में सप्लाई हो रही हैं। इस कृत्य के जरिए प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को चुनावी फायदा देने के लिए अन्नदाता किसानों को प्रधानमंत्री के नाम पर आकर्षित कर भाजपा के पक्ष में वोट दिलाने की साजिश की जा रही है। कांग्रेस ने यह शिकायत भी की कि चुनाव के मौके पर भाजपा द्वारा केंद्र सरकार के कार्यक्रम का दुरुपयोग किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान व्यक्तिगत प्रचार के साथ शासकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करना आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध है। अतः आपसे अनुरोध है कि निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए इन खाद की बोरियों का वितरण तत्काल रोकते हुए उन्हें निर्वाचन आयोग के अधिपत्य में लेकर संबंधितों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कार्रवाई की जाए।

error: Content is protected !!