चेन्नई, राष्ट्रबाण। चेन्नई सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि एक बार उन्होंने हिंदी भाषा पर अपना निशाना साधा है। दरअसल सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से करने वाले उधयनिधि स्टालिन ने एक पोस्ट कर कहा है कि हिंदी देश को एकजुट करती है, उदयनिधि ने इसे गलत बताते हुए कहा पोस्ट किया कि हिंदी को थोपना बंद करें। आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हिंदी दिवस पर कहा कि हिंदी देश को एकजुट करती है, उदयनिधि ने इसे गलत बताते यह पोस्ट किया है। दरअसल उदयनिधि स्टालिन ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि हिंदी देश के सिर्फ चार-पांच राज्यों में ही बोली जाती है। अमित शाह का बयान बेतुका है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदी थोपना बंद करें का हैशटैग भी लिखा है। उनका कहना है कि तमिलनाडु में हम लोग तमिल बोलते हैं, केरल में मलयालम बोलते हैं। हिंदी इसमें कहा समाहित है और हम लोगों को सशक्त बना रही है? उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गैर-हिंदी भाषाओं को प्रांत की भाषा मानकर उनका अपमान बंद किया जाना चाहिए।