Satna News: महिला ने सड़क पर जमकर मचाया उत्पात, वीडिया सोशल मीडिया में वायरल

Rashtrabaan
Highlights
  • सड़क पर खड़े वाहनों में भी की जमकर तोडफ़ोड़

सतना, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर से एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह महिला अपने किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थी अचानक शारदा टॉकीज के आगे डॉ. प्रदीप निगम की क्लीनिक के सामने सड़क में खड़े वाहनों से टकराकर गिर गई, जिसके बाद महिला के गुस्से ने रौद्ररूप धारण कर लिया और महिला ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। मिली जानकारी के अनुसार जमीन पर गिरने के बाद महिला ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर अचानक तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमे देखा जा सकता है कि महिला गाडिय़ों को लात मारते दिखाई दे रही है तो, वाहनों को गिराते नजर आ रही है। इस महिला का रौद्र रूप देखकर वाहन मालिक भी मौके पर नहीं आ रहे थे। इधर वाहनों में तोडफ़ोड़ की सूचना पाकर उसका पति भी मौके पर पहुंचा, जिसे देखकर महिला का गुस्सा और सातवें आसमान पर चला गया। उसने पति को भी देख लेने की धमकी दी है। उक्त वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग चटकारे लेकर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि इस संबंध में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट मैहर थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।

error: Content is protected !!