सीहोर, राष्ट्रबाण। देश सहित प्रदेश में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब तो हद हो गई साहब! मध्यप्रदेश में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक कलयुगी पिता अपनी ही बेटी साथ दुष्कर्म कर रहा था। दरअसल मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर से एक पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना लिया। बीते दो साल से डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने बच्ची के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि यह पूरा मामला इछावर थाना क्षेत्र के गाजी खेड़ी गांव का है। जहां एक पिता अपनी ही 12 वर्षीय बेटी के साथ बीते बलात्कार कर रहा था। पीडि़ता ने बताया कि मेरे पिता पिछले 2 साल से मुझे डरा धमका कर मेरे साथ दुष्कर्म कर रहे थे और मुझे कहा था कि अगर तूने किसी को बताया तो तेरी मां और मैं (पिता) मर जाएंगे, फिर तू अकेले ही रहना। पीडि़ता अपनी मां और मौसी के साथ इछावर थाने पहुंचकर आप बीती सुनाई। शिकायत पर इछावर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 एबी,376 (2)च, 376(2)एच के तहत मामला दर्ज कर लिया है।