मानेगांव चौक में तलबारबाजी की खबर से सनसनी; पुलिस ने की कार्यवाही

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी थाना अंतर्गत माने मानेगांव चौक में दो युवको के बीच विवाद हुआ जिसका शिकायत दोनों पक्षों के द्वारा थाना कोतवाली में की गई। प्राप्त जानकारी के के अनुसार दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते अभिषेक मालवीय और पियूष यादव के बीच वादविवाद हुआ जिसमे सामान्य चोट आई है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मुलाहजा कर धारा 323 के तहत कार्यवाही की गई है।

तलबारबाजी की घटना से पुलिस का इंकार

सोशल मीडिया में तलबारबाजी की खबरे से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जिसका खंडन करते हुए थाना प्रभारी ने बताया की यह घटना मामूली विवाद है। दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है जिसमे सामान्य चोट आई है। शिकायत पर कार्यवाही किया गया है। किसी प्रकार से कोई तलबारबाजी नहीं हुई है, तलबारबाजी की खबर अफवाह है।

Read Also : पेंच टाइगर रिजर्व में आकार ले रही दुनिया की सबसे बड़ी बाघ प्रतिमा

error: Content is protected !!