Seoni News : तीन दिन से सिवनी के ATM खाली, परेशान हो रहे यूजर

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी नगर के ATM में इन दिनों कैश की किल्लत चल रही है ATM मशीनों पर कैश नहीं होने के चलते एटीएम यूजरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजर एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटक रहे है लेकिन उन्हें किसी भी एटीएम में कैश नहीं मिल रहा है।

- Advertisement -

जानकारों की माने तो सिवनी नगर के एटीएम तीन दिनों से कैश विहीन हो गए है। किसी बैंक के एटीएम में नगद नहीं होने के कारन ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम में नगद डालने की जिम्मेदारी बैंक से अनुबंधित एजेंसियों की होती है। एक एजेंसी के कर्मचारी से राष्ट्रबाण ने एटीएम मशीन में नगद न डालने की वजह पूछा तो नाम न छापने की शर्त पर कर्मचारी ने बताया की बैंक द्वारा एजेंसियों को नगद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिसके चलते बैंको के एटीएम खाली पड़े है।

- Advertisement -

खाली पड़ी एटीएम मशीन उपभोक्ताओं के लिए शोभा की सुपारी बन गए है। बताया जा रहा है की यह परेशनी एक-दो दिन और झेलनी पड़ सकती है। फ़िलहाल लोग बैंको की इस अव्यवस्था पर मजे लेते हुए कह रहे है सिवनी की बैंको का पैसा महाराष्ट्र चुनाव में पहुंचाया गया है जिसके कारण एटीएम खली पड़े है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!