सिवनी, राष्ट्रबाण। मतदान के एक दिन पहले अपने प्रतिद्वंदी को बदनाम करने राजनैतिक पार्टियां कैसे कैसे हथकंडे अपनाते है यह किसी से छुपा नहीं है। कुछ ऐसा ही सिवनी विधानसभा में हुआ जिससे सिवनी विधानसभा की दो बड़ी जातियों में आक्रोश पनप रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्थानीय अखबार की कतरन पर एडिट कर उसकी फोटो कॉपी को ग्रामीण क्षेत्र पर प्रसारित किया जा रहा था जिसमे कुर्मी-बागरी समाज के खिलाफ अनर्गल टिप्पड़ी की गई। अखबार की कतरन से समाज में रोस है जिसके खिलाफ कुर्मी समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोगो ने थाना कोतवाली में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
कुर्मी समाज के ज्ञानचंद सनोडिया ने बताया की यह पर्चा सिर्फ राजनैतिक द्वेष है जिसकी हमारे द्वारा शिकायत की गई है। इस तरह के कोई शब्द सिवनी के भाजपा प्रत्याशी ने नहीं कहा है ऐसी राजनीति का स्तर से समझ आ रहा है की विरोधी अपने हार से डर गए है इसलिए इस तरह का भ्रमक दस्तावेज से भाजपा प्रत्याशी को बदनाम करने की साजिश और षणयंत्र किये जा रहे है। इसकी शिकायत सामाजिक लोगो ने थाना कोतवाली में की है। हमे पुलिस पर विश्वास है वह निष्पक्ष कार्यवाही कर दोषियों पर कार्यवाही करेगी।
थाना प्रभारी ने बताया की समाज के कुछ लोगो द्वारा शिकायत की गई है। शिकायत को संज्ञान में लेकर उसकी जाँच की जा रही है दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
दिनेश राय ने किया खंडन
भाजपा प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन ने प्रसारित पर्चे पर खंडन करते हुए कहा की यह विरोधियो की डर्टी पॉलिटिक्स है जो मुझे बदनाम करने का असफल प्रयास है। मैंने किसी भी जाति के लिए कोई अपशब्द नहीं कहा है और न ही किसी अखबार ने इसे प्रकाशित किया है। अखबार के मालिक विजय छांगवनी ने भी इस फर्जी पर्चे की शिकायत सिवनी थाने में की है। मैं सभी समाज का सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा, राजनीति में इतना गिरना अच्छी बात नहीं यह सिर्फ मुझे बदनाम करने विरोधी पार्टी की चाल है।
Seoni News : डर्टी पॉलिटिक्स से बागरी-कुर्मी को किया जा रहा था टारगेट

Highlights
- अखबार के मालिक ने किया खंडन, कहा एडिट कर झूठी खबर फैलाई जा रही
- भाजपा ने विरोधियो पर लगाए डर्टी पॉलिटिक्स का आरोप
- अखबार की कतरन को एडिड कर किया है रहा था प्रसारित, कोतवाली में हुई शिकायत