Seoni News: पटवारी की लापरवाही से किसानों की 90 प्रतिशत जमीन हुई असिंचित

Rashtrabaan
Highlights
  • ग्राम भाटीवाड़ा के किसानों ने सिवनी कलेक्टर से लगाई गुहार

सिवनी,राष्ट्रबाण। ग्राम भाटीवाड़ा के 90% किसानों की जमीन को गिरदावरी में असंचित बताया गया है। ऐसे में किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अपनी समस्या के समाधान को लेकर बुधवार को ग्राम भाटीवाड़ा के दर्जनों किसानों ने असंचित रकबे को सिचिंत करने हेतु कलेक्टर से गुहार लगाई है। ज्ञापन देने पहुंचे समस्त किसानों ने बताया कि पटवारी द्वारा हल्का नंबर 16 ग्राम भाटीवाड़ा की 90% भूमि को असंचित कर दिया गया है, जबकि गत वर्षो से सभी भूमि सिंचित थी। किसानों ने बताया कि गेहूं के पंजीयन की अंतिम अवधि होने के कारण समस्त किसानों ने पहले ही पंजीयन कर चुके थे लेकिन भूमि को असंचित दर्ज कर देने के कारण अब सभी किसानों के गेहूं प्रति हेक्टर 18 से 20 क्विंटल ही ली जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से समस्त किसानों ने मांग की है कि किसने की जो असंचित भूमि चढ़ी हुई है उसे सिंचित किया जाए।

- Advertisement -

इधर से उधर भटकते रहे किसान…

- Advertisement -

किसानों की भूमि में हुए अचानक फेर बदल के बाद जहां भाटीवाड़ा के समस्त किसान ज्ञापन सौपकर अपनी समस्या का समाधान चाह रहे थे, तो वही पहले किसानों को प्रशासनिक आला अधिकारियों द्वारा इधर से उधर भटकाया गया। दरअसल ज्ञापन सौपने पहुँचे किसानों को पहले खाद्य आपूर्ति कार्यालय पहुँचाया गया, जिसके बाद उन्हें नायाब तहसीलदार के पास पहुँचाया गया। अंत मे बंडोल के नायाब तहसीलदार ने किसानों का ज्ञापन लेकर उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!