डॉन के आतंक से भयभीत बरघाट, तमाशाबीन बनी बरघाट पुलिस
सिवनी । राष्ट्रबाण
कभी हिंदुत्व की बात कर भाजपा नेताओं के सामने अपनी राजनीति चमकाने वाला नेता आज बरघाट क्षेत्र के लिए दहशतगर्द बन गया हैं। उसके आतंक के भय से आज पूरा बरघाट क्षेत्र खौफ के साये में हैं। पीड़ित अगर उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने जाए तो बरघाट पुलिस भी उसकी शिकायतों को नजरअंदाज कर उसे संरक्षण देती हैं। बरघाट का यह दहशतगर्द कभी भाजपा के आशीर्वाद से पाला पोसा गया और अब बरघाट क्षेत्र के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
यह नाम अमित उर्फ शेरू सूर्यवंशी हैं, जिसके पुलिस रिकार्ड में दर्जनों केस हैं। यह अपनी दबंगई के चलते क्षेत्र में लोगो को खुलेआम धमकाते-चमकाते और धौस दिखा कर रेत का अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा हैं। यही नहीं जानकार बताते हैं कि अमित उर्फ शेरू सूर्यवंशी के द्वारा अपने और रिश्तेदारों के नाम पर गाड़ियां (ट्रैक्टर, जेसीबी व अन्य वाहन) फायनेंस करा कर उन फायनेंस कंपनियों का पैसा डकार बैठा हैं। अगर कोई फायनेंस कंपनी द्वारा गाड़ी की क़िस्त मांगने के लिए फोन करता हैं तो अमित अपनी दबंगई दिखाते हुए उसे मारने पीटने की धमकी देता हैं।
यही वजह हैं कि बरघाट क्षेत्र में रेत माफिया के नाम से कुख्यात अमित उर्फ शेरू सूर्यवंशी के खिलाफ कोई भी आवाज उठाने या उसकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।
सूत्रों की माने तो अमित का रसूख बरघाट थाने में इस कदर हैं कि कोई पीड़ित अगर थाने में शिकायत करने पहुंचे तो उसकी शिकायत लेकर उसे बेरंग लौटना पड़ता हैं।
- Advertisement -
भाजपा के पूर्व प्रत्याशी से कर चुका है मारपीट
कुख्यात अमित के रेत के कारोबार के खिलाफ जाने की हिम्मत क्षेत्र के कोई नहीं कर सकता। अगर कोई उसके खिलाफ जाता हैं तो वह उसकी गुंडई का शिकार हो जाता हैं। अमित के अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ विगत वर्ष पहले बरघाट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नरेश बरकड़े ने आवाज उठाई थी । जहां अमित सूर्यवंशी ने पुलिस की उपस्थिति में मारपीट कर उसे दबाने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद नरेश द्वारा बरघाट पुलिस को शिकायत की गई लेकिन पुलिस द्वारा खानापूर्ति कार्यवाही कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लिया।
- Advertisement -
लाखो के कर्ज में गड़ा हुआ है अमित
महंगी कार और लग्जरी लाइफ स्टाइल से अपने आपको अमीर बताने वाला अमित सूर्यवंशी फायनेंस कंपनियों के लाखों रुपये के कर्ज के बोझ में दबा हुआ हैं। सूत्र बताते हैं कि अमित ने शातिराना तरीके से अपने परिवार और परिचित लोगो के नाम से लोन उठा कर उनके पैसे की बेईमानी कर ली । अब वह परिजन भी अपने बैंक और फायनेंस कंपनी से डिफाल्टर हो रहे हैं। एक फायनेंस कंपनी के कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब भी फायनेंस की रकम के लिए अमित से संपर्क किया जाता हैं तो वह जान से मारने की धमकी देता हैं, पुलिस में पहुंच होने के कारण शिकायत पर कार्यवाही नहीं होती जिससे भय का माहौल बना रहता हैं।
- Advertisement -
अमित पर कई अपराध है दर्ज
बरघाट क्षेत्र में अवैध रेत के कारोबार करने वाले कुख्यात अमित पर बरघाट थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन इन सभी के पश्चात बरघाट पुलिस उसके खिलाफ ठोस कार्यवाही करने से बचती हैं। उसके खिलाफ हुई शिकायतों पर कार्यवाही करने से पुलिस की सांस फूलती हैं।