सिवनी, राष्ट्रबाण। विगत काफी दिनो से थाना कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी इसी तारतम्य मे नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम को सतत अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था जो उक्त वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाते हुए वाहन चोरी के दो गिरोहों का पर्दाफाश कर कुल 22 दो पहिया वाहन कीमति करीबन 18 लाख के वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।
उल्लेखनीय है कि सिवनी के थोक सब्जी मंडी शुक्रवारी नेहरू रोड, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य अलग अलग स्थानो से वाहन की चोरिया हुई थी इसी तारतम्य में गठित टीम के द्वारा दिनांक 15/01/25 को चौकी हिवरखेडी के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदनगांव से आरोपी रंजीत वर्मा को अपराध क्रमांक 569 / 24 धारा 303 ( 2 ) बीएनएस अंतर्गत चोरी गये वाहन एमपी 28 एमटी 6278 को चलाते मिलने पर रोककर पूछताछ करने पर जो पूर्व से धारा 376 ताहि का दोषसिद्ध आरोपी रंजीत वर्मा निवासी सिरेगांव जिला छिंदवाडा के द्वारा सजा के दौरान पैरोल पर छूटकर आकर उक्त दोनो मोटरसाईकिलों को अपने सह आरोपी दीपक वर्मा के साथ चोरी करना पाया गया । उक्त दोनो आरापियो से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा आरोपी रंजीत के पूर्व की पेरोल अवधि के दौरान भी जिला सिवनी, छिंदवाडा व पांडूर्ना से थाना कोतवाली के उक्त दानो मोटरसाईकलो के साथ कुल 08 मोटरसाईकलो को चोरी करना स्वीकार किया गया है शेष 06 मोटरसाईकलो को धारा 35 ( 15 ) बीएनएसएस / 303 (2) वीएनएस के अंतर्गत जप्त कर आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
इसी तरह पूर्व मे थाना कोतवाली अंतर्गत मोटरसाईकल चोरियो का खुलासा किया गया था जिसमें दो नाबालिग विधि उल्लघन कारी बालका द्वारा मोटरसाईकल चोरी की घटनाएं कारित की गई थी । जिनके विरुद्ध प्रकरण विचाराधीन है जिसमे एक नाबालिग विधि उल्लघन कारी बालक के द्वारा पुनः एक अन्य नाबालिग विधि उल्लघंन कारी बालक के साथ थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 02/01/ 25 को रेल्वे स्टेशन के सामने से चोरी हुई स्कूटी क्रमांक एमपी 28 एसडी 9942 अपने आधिपत्य मे रखे पाये जाने से उक्त दोनो नाबालिगो से पुनः पूछताछ करने पर इनके द्वारा नैनपुर, छिंदवाडा, नरसिंहपुर एवं नागपुर से कुल 14 वाहन चोरी करना स्वीकार किये है एक नाबालिग विधि उल्लघंन कारी बालक के मकान की छेडी से 04 वाहन एवं दूसरे के घर के पीछे रेल्वे पटरी के पास से 10 वाहन जप्त किये गये है। दोनो बालको द्वारा बताया गया कि चोरी के वाहनों को बेचने का प्रयास किये पंरतु उनको कोई खरीद नही रहा था ।
पुलिस ने रंजीत पिता तुलसीराम वर्मा उम्र 28 साल निवासी सरगांव चौकी हिवरखेडी थाना चौरई, दीपक वर्मा पिता काशीराम वर्मा उम्र 24 साल निवासी सेरेगांव हीवराखेडी थाना चौरई, दो विधि उल्लघन कारी बालको को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 22 मोटरसाईकल कीमती करीबन 18 लाख रूपये जप्त किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया प्रधान आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा, मनोज पाल, तिलक धुर्वे, आरक्षक विक्रम देखमुख, अजेन्द्र पाल, रूपेश हिगवे,प्रतीक बघेल, सिद्धार्थ दुबे, रत्नेश कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही ।
सजायाप्ता मुजरिम है रंजीत
इस पुरे मामले में शातिर चोरी का आरोपी रंजीत वर्मा निवासी सिरेगांव चौकी हिवरखेडी का चौरई थाने के धारा 376 के तहत प्रकरण मे सजायाप्ता है जो नरसिंरपुर जेल मे अपनी सजा काट रहा था। उक्त आरोपी पैरोल पर छूटने पर अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करता था |