Seoni News : भूमि संबंधी विवादों का हुआ समाधान और शिकायतकर्ताओं को मिला न्याय

Rashtrabaan
Highlights
  • उगली पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर भूमि संबंधी शिविर का किया आयोजन

उगली, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले में पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर एक भूमि संबंधी शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य थाने में दर्ज भूमि संबंधी शिकायतों का निराकरण करना था।शिविर में कुल 14 शिकायतकर्ता उपस्थित हुए, जिनमें श्रीमति सुरपता तेकाम, श्रीमति भागन बाई धुर्वे, गणेश प्रसाद आनाठारे, संतोष वासनिक, श्रीमत्ति विमला बाई, श्री धन्नालाल उईके, ठक्करलाल घोसले, बदामसिंह पवार, अनिल पटले, गुलाबसिंह परते, श्रीमति जानकी बाई सिरसाम, स्थामीलाल बोरीकर, शिवप्रसाद हिरवाने और सालिकराम दौने शामिल थे। पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं और अनावेदकों के साथ विस्तृत चर्चा की और उनकी शिकायतों का निराकरण किया। इस शिविर के माध्यम से कई भूमि संबंधी विवादों का समाधान हुआ और शिकायतकर्ताओं को न्याय मिला। इस शिविर के आयोजन से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

- Advertisement -
error: Content is protected !!