सिवनी, राष्ट्रबाण। एक तरफ़ा भाजपा के लिए पर्चे के चर्चे सिर दर्द बना तो दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी के एक पोस्टर ने कांग्रेस में हड़कंप मचा दिया। पोस्टर सोशल मिडिया वायरल होते ही बाजार में चर्चा का विषय बन गया। पोस्टर में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ कांग्रेस के आठ नेताओ के चेहरे लगे हुए है और उन नेताओ के कारनामे लिखे गए है। मुख्य चेहरा कांग्रेस प्रत्याशी आनंद पंजवानी का है उसके बाद दाहिने और संतोष नानू पंजवानी, करम बघेल, संजय भरद्वाज, आविद हुसैन बायीं तरफ अमित डागोर, सुशील ठाकुर, संदेश तिव्हान और पंकज काका की फोटो लगी हुई है। इनकी फोटो के साथ इसके कारनामे का भी उल्लेख किया गया है। पोस्टर के वायरल होने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है की कांग्रेस प्रत्याशी पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप भाजपा प्रत्याशी दिनेश राय लगा रहे थे वह कही न कही सही है। यह पोस्टर फेसबुक में पवन भारती की आईडी से शेयर किया गया है।
पोस्टर में संतोष उर्फ़ नानू पंजवानी पर विवादित जमीन खरीदी बिक्री के आरोप है। बता दे की संतोष उर्फ़ नानू पंजवानी कांग्रेस प्रत्याशी के रिश्ते में चाचा है। संतोष पंजवानी पर जमीन पर कब्ज़ा करने के आरोप लगते आये है। बता दें की संतोष पंजवानी और उनके सहयोगी करम बघेल द्वारा बुधवारी बाजार में रात के अंधेरे में दीवार तोड़ कर घुसने का मामला पहले भी गर्माया हुआ था। तो वही खैरी टेक में एक परिवार को प्रताड़ित करने और मकान में स्टे लगा कर आदिवासी की जमीन पर कब्ज़ा करने के आरोप लगे है।

दूसरा चेहरा कांग्रेस नेता करम बघेल का है। यह नाम पुरे जिले ही नहीं बहार अन्य जिलों में जुआ खिलाने और नालकटने के लिए चर्चित है। इसके पूर्व यह कई बार अखबारों की जुआ खिलाने के लिए अखबारों की सुर्खिया बन चूका है। तीसरा चेहरा कांग्रेस के कद्दावर नेता संजय भारद्वाज का है जिनके चहरे पर शराब माफिया लिखा हुआ है, जो जिले में शराब कारोबार से जुड़े हुए है। संजय भारद्वाज पर जिले में शराब तस्करी के आरोप पहले से लगते आये है। चौथा चेहरा आविद हुसैन का है जो कुछ महा पहले ही गौवंश की गाड़ी पास कराने के मामले में कुरई पुलिस का मेहमान बना था।
अब बात दायी और के चेहरों की करे तो इसमें पहला चेहरा अमित डागोर का है जिसमे कुख्यात गुंडा लिखा हुआ है। बता दें की अमित डागोर पर सिवनी थाने में कई मामले दर्ज है। .इसके पूर्व अमित डागोर पर जिला बदर की कार्यवाही की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी। दूसरा चेहरा सुशील ठाकुर का है जो क्रिकेट सटोरिया के नाम से बदनाम है। 2023 में सुशील पर उमरिया जिले के बांधवगढ़ में मानपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया था। तो तीसरा चेहरा संदेश तिव्हान का है जो क्रिकेट सट्टा के लिए कुख्यात है। संदेश पर लखनवाड़ा पुलिस ने कार्यवाही की थी तो तो पंकज काका भी इसी व्यापार से जुड़ा हुआ है।
ये सभी चेहरे कांग्रेस के प्रचार में सक्रीय दिखाई दिए है। यही नहीं आनंद के विधानसभा टिकिट मिलने के बाद सभी ने बधाई देते हुए ख़ुशी जाहिर की थी शायद यही वजह है की भाजपा प्रत्याशी द्वारा बार-बार कांग्रेस प्रत्याशी पर अपरधियों के संरक्षण के आरोप लगा रहे थे। अब यह पोस्टर ने पुरे जिले में सनसनी मचा रखी है जो चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग यह कह रहे है कि इस पोस्टर ने कांग्रेस के चेहरे से मुखौटा उतार दिया है।