शहडोल, राष्ट्रबाण । जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता के नेतृत्व मे जिला काँग्रेस द्वारा बिजली विभाग की मनमानी एवं बढ़े हुए बिजली बिल के खिलाफ गाँधी चौक से जुलूस निकाल कर बिजली आफिस पहुंच कर धरना-प्रदर्शन कर, ज्ञापन सौंपा गया। जुलूस के दौरान काँग्रेसियों नारे लगाए, बिजली के दाम कम करो, स्मार्ट मीटर बंद करो, गली गली मे शोर है बिजली विभाग चोर है, इन नारो से सारा शहर गूंज उठा।
जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग कि, पिछले कुछ महीनो से बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा यह महसूस किया जा रहा है कि उनके बिजली के बिल पूर्व से कई गुना ज्यादा आ रहे हैं। इसमें हमारी ये मांग है कि पूर्व के तीन सालों के बिल निकालकर देखा जाये क्योंकि अचानक तो किसी भी उपभोक्ता की खपत नही बढती पर बिल अनाप-शनाप आ रहे। उन्होंने मांग की, कि एक अलग सेल बनाकर बिलों का परीक्षण किया जाये व गड़बड़ी होने पर उन्हें उनके आगे आने वाले बिलों में समायोजित किया जाये। विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे कि वे संयम और संवेदनशील होकर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान करें।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज का यह धरना-प्रदर्शन चेतावनी मात्र है, यदि शीघ्र ही जन समस्याओ का निराकरण नहीं होता तो जिला काँग्रेस पूरे जिले मे उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अजय अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कटारे, मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह, एनएसयूआई आशीष तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी महमूद अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी सुनील खरे, अशोक बजाज, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सिराज खान, नौशेरमा खान, शुभम, अमन, महेंद्र, आदित्य, सत्यम, दीपक, निलेश, लवकेश, निखिल, गुणनिधि गुप्ता, नीरज सराफ, लवकेश रेड्डी, पाल, डेनी फ्रांसिस, नईम अहमद, प्रदीप वर्मन, शेवेन्द्र शुक्ला, जीतेन्द्र पटेल, शोभराज, नागपाल, गुड्डा रजक, अकरम भाई, भक्ष्या लाल, रंजीत सिंह (सरदार), प्रदीप जायसवाल, टिल्लू विशकर्मा, विक्रम विश्वकर्मा, अमजद अली, अजय यादव, दानेश अहमद, गुड्डा चतुर्वेदी, दीपक, केशरवानी, जय बर्मन, रवि सोनी, बंसत विशकर्मा, घनश्याम चावडा प्रकाश भारती,छोटू विश्कर्मा, पीके त्रिवेही, अमृतलाल राठौर, दीपक आशवानी, समोर राय, दिपक लालवानी, मयंक सोनी,मोटू सोनी, मुन्ना दुबे, विपीन राठौर, राजू आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।