शहडोल, राष्ट्रबाण। बीते दिनों से हो रही झमाझम बारिश से शहडोल तरबतर है. हालिया खबर है कि लगातार 2 दिनों से मूसलादार बारिश से शहडोल का रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म न. 2 और 3 जलमग्न है. इसी वजह से उक्त प्लेटफार्म पर ट्रैन का आना जाना बाधित है। मौसम विभाग ने पहले से ही चेताया था कि ज़िलें मे अधिक बारिश कि सभावना है लेकिन इसके इतर रेलवे प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
- Advertisement -
भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर
दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से शहडोल बेहाल है। नदी, नाले अपने उफान पर है। ताज़ा मामला शहडोल शहर को नेशनल हाईवे 43 से जोड़ने वाली रोड बूढ़ी मंदिर के समीप मुड़ना नदी अपने उफान पर है एवं बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से रोड पर बह रहा है. जिससे आवागमन बाधित है। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियो ने अपनी पूरी नज़र इस घटना क्रम पर बनाये हुए है।