Shedol News: पति ने सब्जी में डाल दिया टमाटर, घर छोड़कर चली गई पत्नी

Rashtrabaan
Highlights
  • शहडोल का मामला, दंपत्ति के बीच सुलह कराने में जुटी पुलिस

शहडोल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के शहडोल में एक अजीबों-गरीब मामला सामने अया है। यहां पति ने सब्जी में टमाटर डाल दिया तो पत्नी गुस्से में आकर अपना घर छोड़कर चली गई। टमाटर की बढ़ती कीमतों ने सिर्फ लोगों का बजट ही नहीं बिगाड़ा बल्कि अब ये लोगों का घर भी बिगाड़ रहा है। शहडोल सब्जी में टमाटर डालने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई। अब पीडि़त पति ने पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत करते हुए सुलह कराने की मांग की है। वहीं अब पुलिस दंपती के बीच में सुलह कराने में जुटी है। जानकारी में पुलिस ने बताया कि धनपुरी थाना क्षेत्र के बेमहौरि के रहने वाले संजीव कुमार वर्मा के परिवार में टमाटर के बढ़े ह़ुए दाम को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। सब्जी में संजीव ने महंगे टमाटर डाल दिए, इससे पत्नी को इतना क्रोध आ गया कि वह नाराज होकर घर छोड़कर चली गई। संजीव ने आरती को मनाने की कोशिश की और फिर कभी टमाटर न डालने की कमस भी खाई, लेकिन नाराज आरती पर संजीव की बातों का कोई असर नहीं पड़ा और वह घर छोड़कर चली गई।

- Advertisement -

पति संजीव ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद संजीव ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। जब पुलिस ने आरती के नंबर पर संपर्क किया तो आरती ने बताया कि वह शहडोल से घर छोड़कर अपनी बहन के घर उमरिया आ गई है। वहीं विवाद की पूरी वजह सामने आने के बाद अब पुलिस दंपती के बीच सुलह कराने की कोशिश में जुटी है। बता दें कि संजीव और आरती की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी, दोनों की एक चार साल की बच्ची है। पुलिस ने बताया कि थाने में टमाटर के चलते पत्नी ने पति का घर छोड़कर चले जाने की शिकायत हुई है। शिकायत के आधार पर पति ने सब्जी में टमाटर डाल दिया, जिससे पत्नी नाराज होकर उमरिया उसकी बहन के घर चली गई है। उसकी पत्नी को समझाइश दी गई है,जल्द ही उसकी पत्नी वापस घर आएगी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!