सपा से निकाली गईं विधायक पूजा पाल पर बोले शिवपाल, दिया बड़ा बयान

Rahul Maurya

लखनऊ, राष्ट्रबाण: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला सहकारी बैंक में ध्वजारोहण के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया, जिससे देश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। शिवपाल ने 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता अब भाजपा की नाकामियों को समझ चुकी है और उसे सत्ता से बाहर कर देगी।

लखनऊ की स्मार्ट सिटी पर सवाल

शिवपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे को खोखला बताया। उन्होंने कहा, “दो दिन की बारिश में लखनऊ की सड़कों पर गड्ढे और जलभराव आम बात है। यह कैसी स्मार्ट सिटी है? हमारी सरकार में बनाया गया लोहिया पार्क आज भी बेहतर हालत में है, वहाँ कभी जाम नहीं लगता। लेकिन आज लखनऊ की हर सड़क जाम और टूटी-फूटी है।” उन्होंने सरकार के 2047 विजन को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि यह सिर्फ बड़े-बड़े नारे हैं, जिनके पीछे कोई ठोस योजना नहीं है।

भाजपा पर पीडीए को कमज़ोर करने का आरोप

शिवपाल ने भाजपा पर पिछड़ा, दलित, और अल्पसंख्यक (पीडीए) समुदायों को कमज़ोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा वोट कटवाने और राजनीतिक बेईमानी जैसे हथकंडे अपना रही है। लेकिन जनता इनके छलावे को समझ चुकी है।” उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर जनता के बीच जाएँ और भाजपा की नाकामियों को उजागर करें।

अनुशासन पर सख्त रुख

निष्कासित विधायक पूजा पाल पर सवाल उठने पर शिवपाल ने पार्टी में अनुशासन की अहमियत पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “जो अनुशासन तोड़ेगा, उसका हश्र वही होगा जो केशव प्रसाद का हुआ। पूजा पाल भी अब दोबारा विधायक नहीं बन पाएँगी।” उन्होंने साफ किया कि सपा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

2027 में सपा की सरकार का दावा

शिवपाल ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा नंबर वन बनेगी। उन्होंने कहा, “जनता बदलाव चाहती है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त लोग अब भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएँगे।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से मेहनत शुरू करने और जनता तक सपा की नीतियों को पहुँचाने की अपील की।

Read Also: पूजा पाल ने योगी की तारीफ की, अखिलेश ने सपा से निकाला, UP में सियासी हलचल

error: Content is protected !!