Shivpuri News: भैंसों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 4 लोगों की मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • नरवर-भितरवार मार्ग पर हुआ दर्दना हादसा, 4 भैंसों की भी हुई मौत

शिवपुरी, राष्ट्रबाण। देश सहित प्रदेश में तेज रफ्तार इंसानों के साथ अब जानवरों की भी जान की दुश्मन बन चुकी है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे खबर प्रकाश में आई है। लोडिंग वाहन में भैंसों को भरकर नरवर से धौलपुर ले जा रहे थे, तभी लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार भैंस भी मारी गई हैं। जेसीबी की मदद से वाहन को उठा लिया गया है। मिली जानकारी अनुसार यह घटना सुबह 4 बजे मगरौनी चौकी क्षेत्र में हुआ है। हादसे सूचना के बाद मौके पर पहुंची मगरौनी चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नरवर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। जिसके बाद हादसे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक चारों युवक आपस में रिश्तेदार हैं। चारों धौलपुर के रहने वाले है, जो लोडिंग वाहन में भैंसों को भरकर नरवर से धौलपुर ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि धौलपुर के पुरानी छाबनी और कोटला मोहल्ला के रहने वाले 20 वर्षीय नासिर कुर्रेशी निजामुद्दीन कुर्रेशी, 32 वर्षीय सन्नू कुर्रेशी पुत्र सलीम कुर्रेशी, 22 वर्षीय समीर कुर्रेशी पुत्र अकील कुर्रेशी और 25 वर्षीय फरमान कुर्रेशी पुत्र सरीफ कुर्रेशी नरवर क्षेत्र से चार भैंस खरीदकर धौलपुर के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान मगरौनी चौकी क्षेत्र के केरुआ गांव के पास नरवर-भितरवार मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खंती में जाकर पलट गई। पिकअप लोडिंग वाहन का पिछला हिस्सा केविन के ऊपर जा गिरा। इसके चलते वाहन में सवार चारों युवक कैबिन में ही फंसकर रह गए और उनकी मौत हो गई। इस हादसे में चार भैंसों की भी मौत हुई है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!