शिवपुरी,राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में नगर पालिक की लापरवाही से एक मासूम ने अपनी जान गवा दी है। दरअसल शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र में गड्ढे में गिरने से बालक की मौत हो गई। घटना के बाद लोगो मे स्थानीय प्रशासन के खिलाफ काफी रोष देखा जा रहा है। वहीं इस हादसे में डेढ़ वर्षीय बालक ने की मौत हो गई है। घटना की जानकारी के अनुसार घर के पास बने गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था. बच्चा खेलते-खेलते उसमें गिर गया। घरवालों की नजर तब पड़ी, जब बच्चे की मौत हो चुकी थी। गड्ढे में बारिश का पानी भरा था, बच्चा गिरते ही डूब गया। आपको बता दें की शिवपुरी सहित पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है ऐसे में शहर के फिजिकल थाना अंतर्गत ग्वालियर बायपास पर भारतीय विद्यालय के पास बुधवार दोपहर नरेन्द्र कुशवाह के घर के बाहर नाली के पास बने एक गड्ढे में पानी भर गया। इधर नरेन्द्र का डेढ़ साल का बेटा कौशल कब खेलते हुए उस गड्ढे में गिर गया, किसी को पता नहीं चला। कुछ देर बाद जब नरेन्द्र की पत्नी ने बेटे की तलाश की तो पता चला कि मासूम का शव गड्ढे में पड़ा था। परिजन तुरंत बेटे को लेकर जिला अस्तपाल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
- Advertisement -
शिवपुरी नगर पालिका पर उठ रहे सवाल
- Advertisement -
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर शिवपुरी नगर पालिका पर लोगो का गुस्सा फूट रहा है। कई लोगों ने तो नगर पालिका की लापरवाही के चलते सड़कों की हालत खराब होना बताया है। एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत के बाद सड़कों पर हो रहे गड्ढों को लेकर लोगों ने कहा कि नगर पालिका मुख्य सड़कों को सुधारने पर कोई गौर नहीं कर रही है। इसके अलावा गली मोहल्लों में तो सड़कों की हालत और भी खराब है। बारिश के बाद तो कई इलाकों में निकलना मुश्किल हो गया है।