Shivpuri News: नीट की छात्रा का अपहरण कर भेजी तस्वीर, मांगी 30 लाख की फिरौती नही तो जान से मारने की दी धमकी

Rashtrabaan

शिवपुरी, राष्ट्रबाण। नीट की परीक्षा दे रही छात्रा के अपहरण जैसे संगीन अपराध की घटना सामने आई है। दरअसल यह घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्कूल संचालक की बेटी के साथ हुई है। सनसनीखेज मामले में अब तक सामने आई जानकारी में यह पता लगा है कि स्कूल संचालक बैराड़ कस्बे के रहने वाले हैं। स्कूल संचालक की बेटी कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। तभी सोमवार को अचानक स्कूल संचालक की बेटी गायब हो गई थी। इसके बाद लड़की के पिता के मोबाइल पर एक तस्वीर भेजी गई थी। इस तस्वीर में उनकी बेटी के हाथ-पैर बंधे हुए हैं। पिता के मोबाइल पर यह तस्वीर भेज कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। इस मामले में जानकारी मिलने के बाद कोटा पुलिस हरकत में आ गई हैं और टीमों का गठन किया गया है। इस मामले में पुलिस के हाथ कई अहम जानकारियां लगी हैं। इस पूरे मामले में पुलिस आज खुलासा भी कर सकती है। छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया कि छात्रा काव्या धाकड़ (20) कोटा में नीट की तैयारी के लिए आई थी। वह कोटा में सितंबर 2023 से रह रही थी। सोमवार दोपहर 3 बजे छात्रा के पिता रघुवीर के मोबाइल नंबर पर एक नंबर से मैसेज आया था।Whatsapp पर आए मैसेज में उनकी बेटी के हाथ-पैर और मुंह बांधे हुए फोटो थे। छात्रा के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा था। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा कि रघुवीर की बेटी को किडनैप कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी और सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा है। पिता ने इतने रुपए नहीं होने और पैसों के बंदोबस्त करने के लिए समय देने की बात कही तो मैसेज भेजने वाले शख्स ने उनकी बेटी को मार डालने की धमकी दी। पिता इसके बाद उन्होंने कोटा पुलिस को मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला…

रघुवीर धाकड़ ने बताया कि बेटी के अपरहण का मैसेज आया है। बेटी को छोड़ने के लिए 30 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है। वह अभी कोटा में ही है। पुलिस ने रात तीन बजे मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बेटी की तलाश में जुटी हुई है। रघुवीर धाकड़ ने बताया कि दो साल पहले उनकी बेटी इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। जहां पोहरी अनुविभाग क्षेत्र के जरियाखेड़ा गांव के रहने वाले रिंकू धाकड़ द्वारा बेटी को परेशान किया गया था। इसकी शिकायत इंदौर पुलिस में दर्ज कराई थी।

error: Content is protected !!