Sidhi News: एक और सीधी पेशाबकांड पर कांग्रेस का प्रदर्शन, दूसरी ओर आरोपी के घर पहुँचा मामा का बुलडोजर

Rashtrabaan

सीधी, राष्ट्रबाण। सीधी जिले में हुए आदिवासी शख्स पर पेशाब कांड के बाद राजनीति गर्मा गई है। एक ओर जहां कांग्रेस प्रदर्शन कर आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रही है वहीं छिंदवाड़ा में युवक कांग्रेस द्वारा सीएम का पुतला भी दहन किया गया। ऐसे में शिवराज मामा के बुलडोजर ने सभी के प्रदर्शन पर विराम लगा दिया है। दरअसल
बुधवार को जिला प्रशासन की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल आरोपी के घर पहुंची। प्रवेश शुक्ला की मां और चाची घर से सामने बुलडोजर देख बेहोश हो गईं। आरोपी को मंगलवार की रात अरेस्ट किया गया था। बता दें की साथ ही आरोपी प्रवेश शुक्ला पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) भी लगा दिया गया है। घर के सामने बुलडोजर देख आरोपी की मां और चाची बेहोश हो गईं। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। गौरतलब है की सीएम शिवराज ने आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने का आदेश दिया था। अब पेशाबकांड के आरोपी के घर जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची है।
कटनी में सीधी पेशाबकांड पर कांग्रेस का प्रदर्शन…

- Advertisement -

दरअसल सीधी में आदिवासी युवक पर भाजपा नेता द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य के विरोध में कटनी कांग्रेस ने बुलडोजर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया है। ज़िला युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। इसके बाद कांग्रेस द्वारा किए जा रहे मुख्यमंत्री पुतला दहन करने से रोकने का प्रयास किया गया।
छिंदवाड़ा में भी युवक कांग्रेस का प्रदर्शन..
एक तरफ जहां प्रवेश शुक्ला के घर मामा का बुलडोजर पहुँच चुका है वहीं छिंदवाड़ा में युवक कांग्रेस द्वारा सीएम शिवराज का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एकलव्य आहाके ने बताया की सीधी जिले में हुए अमानवीय घटना का वह विरोध करते हैं।

error: Content is protected !!