हमले के बाद गाजा में बिगड़े हालात, बिजली, पानी न होने से दम तोड़ रहे घायल

Rashtrabaan
Highlights
  • अस्पतालों में नही है कोई व्यवस्था, बिजली सप्लाई हुई ठप्प

गाजा, राष्ट्रबाण। इजरायल द्वारा गाजा पर हमले के बाद गाजा के हालात बत से बत्तर होते जा रहे हैं। यहां खाने से लेकर पानी तक के लिए लोग तड़प रहे हैं। जबकि अस्पताल में भर्ती घायलों की लागतार मौत हो रही है। अस्पतालों में कोहराम मचा हुआ है। बिजली की सप्लाई ठप होने की वजह से मशीनें धीरे-धीरे बंद हो रही हैं। आईसीयू में भर्ती मरीजों को लाइफ सपोर्ट और ऑक्सीजन तक नहीं मिल पा रहा है। मशीनें बंद होने के साथ ही लोगों की धड़कनें भी बंद हो रही हैं। अलजजीरा की रीपोर्ट के मुताबिक अहमद शेख अली नाम के एक शख्स नेक हा, मेरा भाई और दो बहनें नजरों के सामने मर गए। उनकी सांसें बंद हो रही थीं और हम केवल देख सकते थे। अस्पताल में मशीनें बंद हो गई हैं ऐसे में सभी मजबूर हैं। बता दें कि इजरायल ने गाजा पर पलटवार करने के साथ ही फ्यूल और जरूरी सामानों की सप्लाई बंद कर दी है। गाजा इजरायल से घिरा हुआ है ऐसे में उसे हर जरूरत पूरी करने के लिए इजरायल की तरफ देखना पड़ता है। इजरायल के रास्ते ही गाजा के लिए फ्यूल की भी सप्लाई होती है। फ्यूल की कमी की वजह से गाजा का बिजली घर बंद हो गया है। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि फ्यूल ना होने की वजह से गाजा में चिकित्सा सेवाएं खतरे में हैं। अगर तत्काल बिजली रीस्टोर नहीं की गई तो मुसीबत खड़ी हो जाएगी। बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने वाली है। सबसे ज्यादा क्राइसिसि आईसीयू में है। यहां गंभीर मरीज हैं जो कि बिना बिजली और मशीनों के सरवाइव नहीं कर सकते। वहीं आईसीयू के अलावा भी दिक्कत यह है कि दवाइयों की भी सप्लाई ठप हो गई है।

खाने के लिए भूख से तड़प रहे लोग..

- Advertisement -

युद्ध के ऐसे माहौल में लोग रेफ्रिजरेटेड फूड के सहारे रह सकते हैं लेकिन बिजली ना होने की वजह से वह भी नहीं मिल पा रहा है। दुकानें और सुपरमार्केट भी बंद हो गए हैं। लाखों लोग इस विभीषिका के बीच मर जाने को मजबूर हैं। गाजा पावर प्लांट की तरफ से कहा गया है कि अगर इसे फिर से शुरू करना है तो फ्यूल का बंदोबस्त करना होगा। पावर कट की वजह से एटीएम से लोग पैसे तक नहीं निकाल पा रहे हैं। लोग आपस में बात भी नहीं कर पा रहे। मोबाइल और फोन सेवा पूरी तरह ठप हो गई है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!