तो क्या राजस्थान में CM की रेस से बाहर हुए बालकनाथ? एक्स पर बयान ने भाजपा खेमे में मचाई हलचल

Rashtrabaan

जयपुर, राष्ट्रबाण। बीजेपी में एक ओर जहां प्रचंड जीत का जश्न जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री फेस को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जाने वाले महंत बालकनाथ के एक बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है। बालकनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया।चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।”राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लगता है आलाकमान ने इनको बोला है अभी आप इंतजार कीजिए। आगे बहुत समय है। अभी मंत्री के रूप में अच्छा काम करके अनुभव लीजिए।

विधायक दल की बैठक के बाद होगा निर्णय…

राजस्थान की राजनीति पर गहरी पकड़ रखने वाले सियासी जानकार बालकनाथ के ट्वीट कि अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि योगी सीएम फेस की रेस से बाहर हो गए है। इसलिए यह ट्वीट किया है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि विधायक दल की बैठक के बाद ही पता चलेगा की सीएम कौन बनेगा। फिलहाल बालकनाथ के ट्वीट से राजस्थान में सियासी पारा गर्मा गया है।

error: Content is protected !!