सोनू पाराशर हत्याकांड: पैसों के लालच और कथित समलैंगिक संबंधों के कारण हुई हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। भाजपा नेता सोनू पाराशर हत्याकांड को डूंडासिवनी पुलिस ने कुछ घंटो में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सोनू की हत्या की बात कबुली है। हत्या के कारण बताते हुए आरोपियों ने कई चौकाने वाले खुलासा किया है।

डूंडासिवनी पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पैसे के लालच में इस हत्या को अंजाम दिया। घटना दिनांक 9 जुलाई को आरोपी ने भाजपा नेता को फोन कर कर बुलाया जिसके बाद उसे चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सोनू के जेब से सात हजार रूपये निकाल कर बॉडी को बोरी से बांध कर रात्रि 12-1 बजे के लगभग तालिया में ठिकाने लगाया। बता दें की मृतक सोनू पाराशर के आरोपियों से पुरानी जान पहचान थी। आरोपियों को यह जानकारी की थी की सोनू के पास बड़ी रकम आने वाली है। पैसे के लालच में आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया।

समलैंगिक संबंध भी मानी जा रही वजह

सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता सोनू पाराशर समलैंगिक संबंध में रूचि रखता था, आरोपियों से उसके समलैंगिक संबंध थे। आरोपी इस संबंध से छुटकारा चाहते थे लेकिन सोनू द्वारा इस संबंध के लिए आरोपियों पर दबाव बना रहा था। जिससे आरोपी परेशान थे और वह किसी भी हालात में इन सभी संबंधो से पीछा छुड़ाना चाहते थे। इन कारणों से आरोपियों ने सोनू पाराशर की हत्या की।

नोट : इस रिपोर्ट में जिन कथित समलैंगिक संबंधों का उल्लेख किया गया है, उनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह सूचना केवल पुलिस सूत्रों आधारित है। “राष्ट्रबाण” संवेदनशील विषयों की रिपोर्टिंग में निष्पक्षता और गरिमा बनाए रखने का प्रयास करता है।

Read Also : सारनी की गलियों में फल-फूल रहा सट्टेबाजी का जाल, गुल्लू और पुरण पर लगे गंभीर आरोप

error: Content is protected !!