शेयर बाजार ऑल टाइम हाई: सेंसेक्स 1196 अंक की तेजी के साथ 75,418 और निफ्टी 22,967 के लेवल पर

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण. शेयर मार्केट आज (23 मई) ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1196 अंक की तेजी के साथ 75,418 के स्तर वहीं निफ्टी भी 369 अंक चढ़ा है, ये 22,967 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 4 शेयरों में गिरावट है और 26 में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स ने 75,435 का हाई बनाया है. इससे पहले सेंसेक्स का हाई 75,124 था जो उसने 9 अप्रैल को बनाया था. वहीं निफ्टी ने 22,978 का लेवल छुआ. इससे पहले निफ्टी का हाई 22,794 था.

- Advertisement -

ऐसी रही स्थिति

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग और ऑटो शेयरों में है. निफ्टी के बैंक और ऑटो इंडेक्स में करीब 2% की तेजी है. आईटी और रियल्टी इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े हैं। वहीं मेटल और फार्मा शेयरों में गिरावट है. मेटल इंडेक्स 0.32% और फार्मा 0.48% नीचे है.

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!