लालबागचा राजा का भव्य विसर्जन जुलूस शुरू, गगनभेदी नारों से गूँजी मुंबई

मुंबई में आस्था और भक्ति की लहर उमड़ पड़ी है। शनिवार सुबह लालबागचा राजा के विसर्जन जुलूस की शुरुआत अंतिम आरती के बाद धूमधाम से हुई। हजारों भक्तों की मौजूदगी में ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से लालबाग से गिरगांव चौपाटी तक का सफर शुरू हुआ।

Rashtrabaan

मुंबई, राष्ट्रबाण। महानगर का सबसे प्रतिष्ठित गणपति, लालबागचा राजा, शनिवार सुबह अपने विसर्जन के लिए भव्य जुलूस पर निकला। अंतिम आरती के बाद विशालकाय प्रतिमा को फूलों और करेंसी नोटों की मालाओं से सुसज्जित कर यात्रा शुरू की गई।

जुलूस का परंपरागत मार्ग लालबाग मार्केट, चिंचपोकली स्टेशन, भायखला, नागपाड़ा, गोल देवूल, दो टाकी होते हुए ओपेरा हाउस ब्रिज से गिरगांव चौपाटी तक जाता है। रास्ते में हिंदुस्तान मस्जिद कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि और भायखला फायर ब्रिगेड द्वारा विशेष सलामी दी जाती है।

हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, वहीं सामाजिक संगठनों ने राहगीरों के लिए पानी, शरबत और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। पुलिस ने सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम और यातायात में बदलाव किए हैं। भक्तों की जुबान पर एक ही नारा गूंजता रहा “पुढच्या वर्षी लवकर या बाप्पा!”

Read Also : IPS अंजना कृष्णा के सर्टिफिकेट्स पर जांच की मांग: अजित पवार से बहस के बाद NCP नेता ने UPSC को चिट्ठी लिखी

error: Content is protected !!