MP News : बिपरजॉय तूफान का असर अब एमपी में…

Rashtrabaan
Highlights
  • आज से 24 जून तक मध्यप्रदेश के भोपाल समेत 9 जिलों में बारिश की संभावना

भोपाल,राष्ट्रबाण। बिपरजॉय तूफान का असर आज से 24 जून तक मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। ऐसे तपती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल बुधवार प्रदेश में दो मौसम प्रणालियों के असर से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी होगा। ऐसे में 30 जिलों में बिपरजॉय तूफान का असर दिखाई देगा। भोपाल सहित प्रदेश भर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग बता रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अनेक जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को सागर संभाग एवं आसपास भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में भी तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है।

- Advertisement -

मध्यप्रदेश के इन जिलों में बरसेंगे बादल

- Advertisement -

आज से 24 जून तक मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा संभावना व्यक्त की गई है। अगले 24 घंटे में दो इंच से ज्यादा बारिश और हवा की रफ्तार 60Km रह सकती है। मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि एक हफ्ते के अंदर मॉनसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है। वही 25 जून से फिर प्री-मानसून गतिविधियां सक्रिय होने से ग्वालियर में बारिश के आसार है। आज प्रदेश के भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश होने के आसार हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में भी मौसम बदला रहेगा। अगले दो-तीन दिन तक ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश होने का अलर्ट जताया है। जबकि भोपाल, उज्जैन, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग में भी तेज बारिश होगी। भोपाल में 21 से 24 जून तक तेज और हल्की बारिश हो सकती है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!