सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले में अपराधियों के बढ़ते हौसले और पुलिस की कार्यशैली को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। ‘घोंटा गैंग’ का कथित सरगना राहुल चन्द्रहास उर्फ घोंटा इन दिनों सोशल मीडिया पर जिस तरह से सक्रिय है, उसने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक हलकों को भी हैरानी में डाल दिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राहुल चन्द्रहास पर सिवनी कोतवाली सहित जिले के अन्य थानों में चोरी, लूट, मारपीट और आपराधिक धमकी जैसे दर्जनों मामले दर्ज बताए जाते हैं।
ताजा मामला डुंडा सिवनी थाना क्षेत्र का है, जहां राहुल चन्द्रहास के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस केस के बाद से ही वह फरार बताया जा रहा है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी होने का दावा कर रही है, लेकिन दूसरी ओर राहुल का सोशल मीडिया पर बेखौफ अंदाज कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। बताया जा रहा है कि राहुल चन्द्रहास अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार अपनी तस्वीरें और रील्स पोस्ट कर रहा है। कभी स्टाइलिश अंदाज में फोटो, तो कभी दबंगई दिखाती रील्स, इन पोस्ट्स को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे कानून का कोई डर नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राहुल का इस तरह खुलेआम सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना, सिवनी पुलिस को चिढ़ाने और चुनौती देने जैसा है। ऐसे में यह भी सवाल उठता है कि कहीं अपराध को ग्लैमराइज तो नहीं किया जा रहा। मानो वह यह संदेश दे रहा हो दम है तो पकड़ लो। यही वजह है कि आम जनता के बीच यह चर्चा आम हो गई है कि क्या पुलिस सच में उसे पकड़ने में असफल साबित हो रही है?
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब एक कथित फरार आरोपी खुलेआम सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकता है, तो इससे आम आदमी का पुलिस और कानून व्यवस्था पर भरोसा कमजोर होना स्वाभाविक है। लोगों का यह भी कहना है कि अगर राहुल जैसे आरोपी पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, तो उसकी निगरानी और गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों हो रही है? पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने न आने से पुलिस के इन दावों पर सवाल उठ रहे हैं।

