आज होगी राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा, पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुँचे

Rashtrabaan

राजस्थान, राष्ट्रबाण। मंगलवार को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो सकता है। 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की बैठक मंगलवार को शाम 4 बजे होगी। राजस्थान के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान के जरिए दिल्ली से राजस्थान पहुँच गए है। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर बने सस्पेंस के बीच बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि यहां भी सीएम तय करने के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसी ही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भजनलाल शर्मा ने बताया कि बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे मौजूद रहेंगे और नवनर्विाचित विधायकों से मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले सात-आठ दिनों से नए मुख्यमंत्री के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सी.पी. जोशी, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी एवं डॉ किरोड़ी मीणा तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर सहित कई नेताओं के नामों की चर्चा लोगों में चली कि इनमें से कोई अगला मुख्यमंत्री हो सकता है, जबकि भाजपा नेताओं का कहना है कि आलाकमान जो नाम तय करेगा वही मुख्यमंत्री होगा। हालांकि शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक के बाद निर्णय लयय4 जाएगा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!