आज फिर शुरू हुआ ज्ञानवापी का सर्वे, तहखाने में मिले मंदिर के प्रतीक, 53 लोगों की टीम कर रही सर्वे

Rashtrabaan

उत्तर प्रदेश, राष्ट्रबाण। शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष का सर्वे में शामिल न होने के बाद आज फिर से ASI सर्वे शुरू कर दिया गया है। वहीं शनिवार को मुस्लिम पक्ष के सहयोग और ताला खोलने के बाद ASI टीम मस्जिद और तहखाने में भी दाखिल हुई है। इस बीच हिन्‍दू पक्ष ने दावा किया है कि तहखाने में मंदिर से सम्‍बन्धित कई प्रतीक चिह्न मिले हैं। शनिवार को सर्वे करने पहुँची टीम में 53 सदस्य अपना सर्वे कर रहे हैं। इस बीच तहखाने में मिले हिन्दू मंदिर के प्रतीक को लेकर ज्ञानवापी का विवाद लगभग साफ होता दिखाई दे रहा है। हिन्‍दू पक्ष के वकील अनुपम द्विवेदी ने दावा किया कि अभी तक की जांच में विभिन्न बिंदुओं पर टेंपल आर्किटेक्ट सामने आए हैं। नमाज के कारण दोपहर 12:30 बजे सर्वे को रोक दिया गया। लंच के बाद 2:30 बजे से दोबारा सर्वे शुरू होगा। इसमें दूसरे तहखानों की जांच के साथ ही सभागार के अंदर बारीकियों से सर्वे होगा। अधिवक्‍ता अनुपम द्विवेदी ने कहा कि एएसआई ने ज्ञानवापी के तहखानों की जांच शुरू की है। वहां हिन्दू मंदिर के निशान मिले हैं। तहखाने के अंदर जीएनएसएस मशीन के जरिए थ्री डी इमेज तैयार की गई। इसके पहले सर्वे टीम ज्ञानवापी के मुख्य हॉल में पहुंचकर जायजा लिया। वहां खंभों और दीवारों पर कमल फूल, पत्ती व मूर्तियों के चिह्न मिले। पूरे हॉल की मैपिंग कराई गई। इस सर्वे टीम में 53 सदस्य शामिल हैं। जबकि कल 10-10 लोगों की चार टीम थी। इसके अलावा हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के करीब 20 लोग शामिल हैं। एएसआई टीम आज अपने साथ मैनुअल हाईड्रॉलिक सीढ़ी, मैट, स्कैनर, प्रिंटिंग मशीन समेत कई तरह के अन्य उपकरण और खाने पीने का सामान भी लेकर आई है। कल जुमे की नमाज के कारण दोपहर में सर्वे रुक गया था। नमाज के चलते साढ़े 12 बजे आज भी सर्वे रोक दिया गया। लंच के बाद ढाई बजे से सर्वे फिर शुरू होगा।

error: Content is protected !!