सिवनी, राष्ट्रबाण। मामला सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाले थाना केवलारी का है जहां पर दोहरे हत्या के आरोपी कमल ठाकुर एवं उसके परिवार वालों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है । विगत 17 मई 2025 को कमल ठाकुर एवं उसके परिवार के चार सदस्यों पर आरोप हैं कि उनके द्वारा ग्राम पारसपानी निवासी अमन बघेल एवं रूपक बघेल बघेल दो युवकों की चाकू गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी ! जो कि अभी जेल में हैं। कल दिनांक 01/07/2025 को लगभग 12:30 बजे उसके ही परिवार का सदस्य या रिश्तेदार जिसका नाम रानू नीरज ठाकुर ने मामूली विवाद को लेकर दिनदहाड़े बीच बस स्टैंड में राजा जंघेला नाम के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की, जिससे उनके सिर में पीछे की तरफ चोट आई है । राजा जंघेला का कहना है कि यदि लोग बीच बचाओ ना करते तो, वह उसे भी जान से मार देता ! शिकायत के उपरांत रानू ठाकुर पर केवलारी पुलिस द्वारा केवल बी एन एस 2023 की धारा 115(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । अन्य धाराओं को नहीं जोड़ा गया है, समाचार लिखने तक केवलारी पुलिस द्वारा रानू ठाकुर को गिरफ्तार नहीं किया गया था ,जिससे राजा जंघेला ,उसके परिजन के साथ-साथ केवलारी क्षेत्र की आम जनता भी भय के साए में जीवन व्यतीत करने को मजबूर है ! क्योंकि लोगों में आशंका का माहौल है कि कब किस पर हमला हो जाए, किसके साथ मारपीट हो जाए यह कहा नहीं जा सकता । हमारा ऐसा मानना है कि सिवनी जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता को चाहिए कि वह मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों को कानून व्यवस्था पर विश्वास कायम करने के लिए इस दिशा पर कड़े फैसला लेना चाहिए ।
इनका कहना है
मैं केवलारी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं, रानू ठाकुर ने मुझे गंदी-गंदी गालियां भी दिया है, जान से मारने की धमकी भी दिया है । यह सब बताने के उपरांत भी केवलारी पुलिस द्वारा एफ आई आर में इसका उल्लेख नहीं किया गया है ! और ना ही उन आधारों पर कार्रवाई की गई है । जिसकी शिकायत में कल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी से करूंगा ।
राजा जंघेला पीड़ित।