रेलवे अफसर के घर चोरों ने की सेंधमारी.. घर से कैश, गहनों पर किया हाथ साफ

Rashtrabaan
Highlights
  • महाकाल के दर्शन करने गया था परिवार, पीड़ित परिवार ने दर्ज की शिकायत

अजमेर,राष्ट्रबाण। अजमेर में एक घर को सुना देख चोरों ने सेंधमारी की है। घटना रेलवे अफसर के घर की बताई जा रही है जब वह परिवार सहित महाकल के दर्शन करने गए हुए थे। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के समान पर हाथ साफ कर दिया है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस एवं एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। पाल बिचला निवासी रेलवे में सीटीओ राजकुमार गुप्ता अपनी पत्नी के साथ महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन गए थे। रात तीन बजे लौटे और देखा कि घर के ताले टूटे हुए है। इसके बाद अन्दर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। चोर यहां से करीब दो लाख की नकदी व पांच से छह लाख के सोने-चांदी के जेवरात, एक महंगा डिजिटल कैमरा भी चुरा कर ले गए। परिचित गोपाराम ने बताया कि 11 जुलाई को इन्होंने लॉकर खाेला था और जेवरात निकाले थे। इसके बाद 14 को ये लोग चले गए। रात को लौटे तो पता चला। इसके बाद उन्होंने फोन कर बुलाया। अलवर गेट थाना पुलिस भी पहुंचे गई और मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!