विधायक हो तो ऐसा: विपक्ष की सियासत पर लगाया विराम, जनता को राहत और युवाओं को रोजगार का भरोसा

Rashtrabaan

    सारनी, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के बैतूल जिला में सारनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बीते कई महीनों से जल आवर्धन योजना को लेकर चल रहे विवाद पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने खुलकर स्थिति स्पष्ट करते हुए विपक्ष की राजनीति पर करारा प्रहार किया। उन्होंने वार्ड-वार जनता की चौपाल लगाकर सीधे नागरिकों से संवाद किया और पानी के मुद्दे पर फैलाए जा रहे भ्रम को तथ्यों के साथ दूर किया।

    विधायक डॉ. पंडाग्रे ने स्पष्ट किया कि जल आवर्धन योजना के तहत अब उपभोक्ताओं को 4 हजार रुपये नहीं, बल्कि लगभग 2300 रुपये कनेक्शन शुल्क देना होगा। यह राशि एकमुस्त नहीं, बल्कि छोटी-छोटी किस्तों में छह माह के भीतर जमा की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी योजना का निःशुल्क संचालन संभव नहीं है, लेकिन सरकार का प्रयास है कि योजना भी चालू रहे और जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी न पड़े।

    उन्होंने कहा कि वर्षों से सारनी में पानी की समस्या गंभीर थी। महिलाओं को घंटों लाइन में लगना पड़ता था, विवाद तक की स्थिति बनती थी। भाजपा सरकार ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए 104 करोड़ रुपये की लागत से जल आवर्धन योजना को मंजूरी दी, जिसमें राज्य सरकार के साथ नगर पालिका का भी योगदान रहा। अब जब योजना धरातल पर आ चुकी है और घर-घर पानी पहुंच रहा है, तब कांग्रेस जनता को गुमराह कर अशांति फैलाने का प्रयास कर रही है।

    विधायक ने दो टूक कहा कि विकास कार्यों में अड़ंगे लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत है, लेकिन जनता ने जो ताकत उन्हें दी है, उसके बल पर हर बाधा को पार किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि नए पावर प्लांट और तवा थ्री कोल माइंस से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिसमें 70 प्रतिशत स्थानीय मजदूरों को काम दिया जाएगा। मजदूरों के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    उन्होंने आश्वासन दिया कि नए प्लांट के कारण किसी को भी बेघर नहीं किया जाएगा और प्रभावितों को उचित पुनर्वास दिया जाएगा। साथ ही संजीवनी क्लिनिक में डॉक्टरों की नियुक्ति और 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। विधायक ने क्षेत्र में बढ़ रही ठगी और फ्रॉड की घटनाओं पर चिंता जताते हुए जनता से अपील की कि नौकरी या रुपये दोगुने करने का लालच देने वालों से सावधान रहें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    Read Also : हाईकोर्ट में खुद को DSP बताने वाले जीडी शर्मा कैसे बने सिवनी के ASP? ट्रांसफर याचिका, शपथ पत्र और वेतन पर उठे गंभीर सवाल

    error: Content is protected !!