Jabalpur News: माँ के 850 रुपए खर्च करने से निराश युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, भाई मुझे माफ़ कर देना

Rashtrabaan

जबलपुर, राष्ट्रबाण। जबलपुर महाकौशल में एक युवक अपनी माँ के द्वारा दिये गए 850 रुपये से इस कदर निराश हुआ कि उसने अपने घर के कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल युवक ने हाथ की नस काट कर दीवार पर लिख दिया कि भाई मुझे माफ़ कर देना। मां के 885 रुपये खर्च हो गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरा मामला जबलपुर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत कजरवारा गांव का है। यहां शनिवार को 21 साल के आकाश चौधरी ने सुसाइड कर लिया। मृतक आशीष गुरुवार शाम को मां से पैसे लेकर घर से निकला था। देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवार ने आशीष की तलाश शुरू की लेकिन शुक्रवार देर रात वह घर आ गया। इस दौरान वह गुमसुम सा था और बिना किसी से बात किए दरवाजा लगा कर सो गया। शनिवार को दोपहर तक जब आकाश ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिवार वालों को चिंता होने लगी। और दरवाज़ा बजा कर उसे उठाने का प्रयास किया गया। लेकिन देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर आशीष के पिता रमेश चौधरी ने डायल-100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल-100 की पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। तो देखा कि अंदर आकाश फांसी पर लटका था।

फाँसी पर लटकने से पहले काटी हाथ की नस…

गोरा बाजार थाना पुलिस के मुताबिक मौके पर पुलिस ने पाया कि युवक के हाथ की नस कटी हुई है और दीवार पर खून से लिखा हुआ है, ‘भाई मुझे माफ कर देना,मां से लिए 885 रुपए खर्च हो गए हैं।’ प्रथम दृष्ट्या युवक ने आत्महत्या की है,मृतक का मोबाइल भी टूटा हुआ मिला है। सभी पहलू में पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर क्या वजह थी कि युवक ने इस तरह से आत्महत्या की है।

error: Content is protected !!