छात्राओं में पढ़ने की यह ललक, अधिकारियों को आवेदन दे की लाइब्रेरी खोलने की मांग

Rashtrabaan

लालबर्रा, राष्ट्रबाण। ग्राम पंचायत कनकी के युवाओं व युवतियों ने बताया कि हमारे ग्राम में एक सार्वजनिक पुस्तकालय लाइब्रेरी चाहते हैं हमारे गांव में अधिकतर ऐसी लड़कियां हैं जिनके परिवार में आर्थिक तंगी होने के कारण वह बालाघाट में उपलब्ध लाइब्रेरी में भी अध्ययन करने नहीं जा पाती हैं साथ ही निजी संस्थानों में उपलब्ध लाइब्रेरी की शुल्क भी अधिक है सार्वजनिक पुस्तकालय के निर्माण हेतु ग्राम पंचायत प्रतिनिधि को सूचित भी किया था कि हमारे ग्राम में एक सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण हो जिस पर हमें पुस्तकालय का निर्माण कर प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया था किंतु अभी तक हमारे ग्राम पंचायत कनकी में सार्वजनिक पुस्तकालय प्रारंभ नहीं किया गया है। ग्रामवासी युवाओं व युवतियों की अपेक्षा है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अति शीघ्र ग्राम पंचायत कनकी में सार्वजनिक पुस्तकालय प्रारंभ किया जावे जिससे ग्राम के शिक्षित बेरोजगार युवाओं व युवतियों को विभिन्न प्रतियोगिकी प्रति परीक्षाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों का ज्ञान प्राप्त हो सके और वह अपने-अपने भविष्य को उज्जवल बना सके, युवाओं ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत में सूचित किया गया था सूचित कर बताया गया था कि हमारे ग्राम में भी एक सार्वजनिक पुस्तकालय होना चाहिए जिसका हमें आश्वासन भी दिया गया था युवाओं ने बताया कि यह मांग लिखित में हमारे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला बालाघाट, जनपद लालबर्रा और ग्राम पंचायत कनकी को भी ज्ञापन के माध्यम से इस ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु अवगत कराया गया है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!