Damoh News: सासंद प्रतिनिधि पर मामला दर्ज होने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने लौटाई दमोह पुलिस की सुरक्षा

Rashtrabaan

दमोह,राष्ट्रबाण। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह पुलिस की सुरक्षा लौट दी है। दरअलस सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर पर दर्ज किए गए मामले से खफा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने यह कदम उठाया है। साथ हीं दमोह पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल उनके सासंद प्रतिनिधि पर दमोह पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले से खफा हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रहलाद पटेल के बंगले पर धर्मपुरा वार्ड के लोग पहुँचे थे उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज किए जाने का विरोध जताया था। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई का विरोध जताया है।
राशन दुकान के सेल्समैन की आत्महत्या का है मामला…
बता दें कि करीब 5 दिन पूर्व बजरिया वार्ड 3 निवासी राशन दुकान के सेल्समैन विक्की उर्फ विक्रम रोहित के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमे दमोह नगर पालिका के सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर, भाजपा नेता मोंटी रैकवार, नर्मदा सूर्यवंशी एवं नरेंद्र परिहार पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। मृतक के परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर प्रदर्शन किया था और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। वहीं इस घटना के बाद रैकवार समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मोंटी रैकवार को निर्दोष बताते हुए इस प्रकरण में से उसका नाम हटाने की मांग की थी। जबकि पुलिस ने उक्त सभी लोगों के विरुद्ध मामला जांच में लिया था तथा प्रकरण दर्ज किया था। जब इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को लगी तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की गंभीरता से जांच कराए जाने के आदेश दिए थे। साथ ही मृतक एवं उसके परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की थी। बावजूद इसके पुलिस ने इस प्रकरण में सांसद प्रतिनिधि का नाम बतौर आरोपी के रूप में दर्ज कर लिया। जिसके बाद गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने दमोह पुलिस के सेवाएं लेने से मना कर दिया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!