पाकिस्तान में ट्रेन हादसा, 10 बोगियां पटरी से उतरी, 25 की मौत 80 से ज़्यादा घायल

Rashtrabaan

पाकिस्तान, राष्ट्रबाण। पाकिस्तान में मुसीबतें रुकने का नाम नही ले रही हैं। बीते दिन ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 3 साल की सजा सुनाई गई है। वहीं रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है। दरअसल पाकिस्तान के शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पलट जाने से कम से कम 50 लोग घायल हो गए। कई लोगों के मरने की आशंका है। रेस्क्यू अभियान में कम के कम 25 शवों को निकाला जा चुका है। मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रेस्क्यू अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार, ट्रेन कराची से पंजाब जा रही थी जब यह दुर्घटना का शिकार हो गई।
पाक अधिकारियों ने बताया कि हजारा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच उस समय पटरी से उतर गई जब वह कराची से रावलपिंडी जा रही थी। संघार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के अनुसार, दुर्घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 80 लोग घायल हो गए हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!