Ujjain: आकाशीय बिजली गिरने से 1 युवती की मौत 1 घायल

Rashtrabaan
Highlights
  • मजदूरी कर घर लौट रही थी महिला,कलेक्टर से की गई सहायता की मांग

उज्जैन, राष्ट्रबाण। प्रदेश भर में मानसून का दौर जारी है ऐसे में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो रही है वहीं आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहा है ऐसा ही मामला उज्जैन में सामने आया जहां मजदूरी करके घर लौट रही महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसका उपचार चल रहा है। दरअसल उज्जैन जिले के बड़नगर रोड पर शुक्रवार दोपहर को बिजली गिरने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि बड़नगर रोड चिंतामन थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम असलाना में मजदूरी का काम कर रही महिलाएं और युवतियां तेज बारिश होने के कारण घर लौट रही थीं। वह खेत से गांव तक पहुंच पातीं इसके पहले ही अचानक बिजली गिर गई। इससे निकिता (16) और राधाबाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्राम बामोरा के सरपंच तुरंत दोनों घायलों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां राधाबाई को गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया गया। जबकि निकिता की मौत हो गई थी। परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। ग्राम बामोरा के सरपंच ने कलेक्टर से इस मामले में निकिता के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

- Advertisement -

error: Content is protected !!