Ujjain News: फिजियोथैरेपिस्ट से छेड़छाड़ और मारपीट करने वालों पर हुआ मामला दर्ज

Rashtrabaan
Highlights
  • घर तोडऩे की मांग के साथ लोगों ने किया जमकर हंगामा

उज्जैन, राष्ट्रबाण। उज्जैन के गोलामंडी में फिजियोथैरेपिस्ट युवती से छेड़छाड़ और मारपीट करने के बाद आरोपियों पर शुक्रवार देर रात लोगों का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित लोगों ने खाराकुआं थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने मारपीट करने वालों के मकान तोडऩे की मांग की। हंगामा बढ़ता देख चार थानों का पुलिस बल खाराकुआ थाना पहुंचा। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चितेरा बाखल में रहने वाली 23 वर्षीय युवती आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में फिजियोथैरेपिस्ट है। वह शाम को अकेली घर लौट रही थी। उसी दौरान गोला मंडी में उसे तीन युवकों ने रोका और मारपीट कर दी। युवती ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी। जब भाई वहां पहुंचा तो तीनों युवकों ने उसे भी जमकर पीटा। युवती का कहना था कि तीनों उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। विरोध करने पर मारपीट की है। भाई-बहन के साथ हुई मारपीट की खबर समुदाय विशेष को लगी तो खाराकुआं थाने पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने थाने के बाहर धरना देते हुए मारपीट करने वालों के मकान तोडऩे की मांग शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख महाकाल, कोतवाली, जीवाजीगंज और खाराकुआ थाने का बल एकत्रित हो गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है। युवती को चोट लगी होने पर मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। थाने पर करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने देर रात को घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!