उज्जैन, राष्ट्रबाण। उज्जैन में 12 वर्षीय मासूम के साथ हुई हैवानियत के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी ऑटो चालक था। वहीं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। ज्ञात हो कि इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। सीएम शिवराज ने पीड़िता को अपनी बेटी बताया है। सीएम शिवराज ने कहा, ‘आरोपी को पकड़ लिया गया है। पकड़ने में वो घायल भी हुआ है। उसे कठोरतम सजा दिया जाएगा। हम अपराधी को कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैं लगातार स्थिति के बारे में पता कर रहा था। इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं। उसने मध्य प्रदेश के आत्मा को घायल किया।’ सीएम शिवराज ने आगे कहा, ‘पीड़िता मध्य प्रदेश की बेटी है। उसकी हर तरह से हम चिंता करेंगे। लेकिन ऐसे अपराधी को कठोरतम दंड मिले इसमें कोई कसर नहीं रहेगी। वो मेरी बेटी है… मध्य प्रदेश की बेटी है।’
क्या है पूरा मामला…
बता दें कि उज्जैन की सड़कों पर खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में एक लड़की मदद की गुहार लगाती रही। उसे देख कर लोगों ने अपने घरों का दरवाजा बंद कर लिया। बच्ची कई घंटों तक भटकती रही। एक हिंदू पुजारी ने बच्ची की मदद की और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। नाबालिग लड़की को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि एक ऑटो ड्राइवर ने बच्ची के साथ हैवानियत की थी। ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। पुलिस को देख कर वो भागने लगा इस दौरान वो घायल हो गया है।