उज्जैन, राष्ट्रबाण। उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर से भादौ महीने के दूसरे सोमवार को भगवान महाकाल की शाही सवारी आज शाम 4 बजे निकाली जाएगी। बाबा महाकाल 10 स्वरूपों में दर्शन देंगे। सवारी में 10 बैंड शामिल होंगे। गणेश बैंड, भारत बैंड, रमेश बैंड, आरके बैंड, राजकमल बैंड समेत 5 अन्य बैंड भी भगवान के अलग-अलग मुखारविंद के साथ चलेंगे।70 भजन मंडलियां भी आगे चलेंगी। संभावित भीड़ को देखते हुए आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। शाही सवारी का मार्ग करीब सात किलोमीटर का होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। शाम 4 बजे सवारी निकलकर करीब 10 बजे तक महाकाल मंदिर वापस लौटेगी।