Ujjain News: महाकाल लोक में टूटी हुई मूर्तियों को जल्द किया जाएगा स्थापित

Rashtrabaan

उज्जैन, राष्ट्रबाण। उज्जैन में कुछ दिनों पहले महाकाल लोक में तेज हवाओं के बीच सप्तऋषियों की छह मूर्तियों तहस-नहस हो गई थी। अब इन मूर्तियों को फिर से स्थापित किया जाएगा। इन मूर्तियों के टूटने के बाद इसपर सियासत भी खूब हुई थी। लेकिन अब यहां अधिकारियों ने कहा है कि महाकाल लोक में छह नई मूर्तियों को 15 अगस्त से 20 अगस्त के अंदर स्थापित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 28 मई को उज्जैन में आई तेज हवाओं की वजह से सप्तऋषियों की छह मूर्तियां टूट गई थीं। 10 फीट की यह मूर्तियां महाकालेश्वर मंदिर के अंदर नहीं बल्कि मंदिर के आसपास बने महाकाल लोक कॉरिडोर में स्थापित की गई हैं।
महाकाल लोक की यह मूर्तियां फाइबर से बनी थीं। टूट चुकी छह मूर्तियों को मुंबई में बनाया गया है और स्वतंत्रता दिवस से पहले यह मूर्तियां उज्जैन पहुंच जाएंगी। उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोतम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि यह सभी मूर्तियां 15-20 अगस्त के भीतर फिर से स्थापित की जाएंगी बताया जा रहा है कि मुंबई में जहां इन सभी मूर्तियों को तराशा जा रहा है वहां एक टीम भी गई थी। कॉन्ट्रैक्टर और सप्लायर को कहा गया है कि वो बेहतरीन क्वालिटी वाली मूर्ति ही भेजें।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!