Ujjain News: आपसी रंजिश के चलते उज्जैन के बीच चौराहे पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Rashtrabaan

उज्जैन, राष्ट्रबाण। धर्मनगरी उज्जैन में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल उज्जैन में बीच चौराहे पर कुछ लोग एक युवक को लाठी डंडे से पीट रहे हैं। उक्त घटना में कुछ महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं। हालाकि इस हत्या की घटना का वीडियो 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना उज्जैन जिले की तहसील बडनगर की बताई गई है। दरअसल घटना 3 दिसंबर तकरीबन 9 बजे रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते युवक को घेरा और मिलकर हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के लोग युवक को मरने तक पीटते रहे। घटना के बाद, कुछ लोग उसे अस्पताल लेकर पहुचे लेकिन रास्ते मे ही युवक की मौत हो गई। उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों का युवक के साथ मारपीट करते वीडियो सामने आया है। वीडियो बड़नगर के प्रमुख चौराहे खोब चौक का बताया जा रहा है। यहां जुगार राठौर (28) को राजा उर्फ कालिया, प्रियांक डोरिया, मनोज श्रवण समेत 3-4 लोगों ने लाठी और लोहे की रॉड से बुरी तरीके से पीटा था। बाइक में भी तोड़फोड़ की थी। जुगार अपने दोस्त रामेश्वर माली के साथ खोब दरवाजा स्थित शराब दुकान पहुंचा था, तभी आरोपियों ने दोनों को घेर लिया था। हमले में रामेश्वर को भी चोट आई थी। गंभीर हालत में जुगार को बड़नगर से उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक जुगार सिंह और आरोपियों के बीच ठेला लगाने को लेकर पुरानी रंजिश थी। महिला समेत तीन आरोपी अभी फरार हैं।जल्द ही गिरिफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!