उज्जैन,राष्ट्रबाण। श्री महाकाल लोक में जल्द ही भक्तों को प्रवेश शुल्क चुकाना पड़ सकता है। अब भक्तों को महाकाल लोक के दर्शन के लिए अपनी जेब खाली करनी होगी। हालाकि अभी इस सम्बंध में पुष्टि नही हो सकी है। लेकिन रविवार को होने वाली प्रबंध समिति की बैठक में इस पर निर्णय होने के आसार है। ज्ञात हो की 11 अक्टूबर 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा उज्जैन के महाकल लोक का शुभारंभ किया गया था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा यह सुझाव रखा गया है की श्रद्धालुओं को महालोक में शाम 4 से रात 12 बजे तक प्रवेश दिया जाना चाहिए। बता दें की श्रावण मास में दर्शनार्थियों की संख्या और बढ़ेगी। ऐसे में मंदिर के रख रखाव के लिए प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च किये जाते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं से मिले व्यव से मंदिर का खर्चा किया जाएगा।