Ujjain News: महाकाल की सवारी पर थूकने वालों पर चला मामा का बुलडोजर

Rashtrabaan
Highlights
  • सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में 2 नाबालिग एवं 3 पर मामला दर्ज

उज्जैन,राष्ट्रबाण। पवित्र सावन माह के उपलक्ष्य में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की सवारी निकाली जा रही है। ऐसे में बीते सोमवार को महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने और कुल्ला करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार एक्शन में आई है। इस बार फिर से मामा का बुलडोजर आरोपियों के घर चला है। थूककांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के घर बुधवार सुबह बुलडोजर पहुंच गया। बुलडोजर चलाए जाने से पहले बढ़ोल बजाकर मुनादी कराई गई। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन युवकों को पकड़ा है। दोनों नाबालिग को सुधार गृह भेजा जा चुका है। जानकारी के अनुसार कुछ मुस्लिम लड़कों ने एक मकान की बालकनी से भक्तों पर कुल्ला किया और थूक फेंका। जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने खाराकुआं पुलिस थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन के बाद एक्शन में आई पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में दो नाबालिग समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। भूरिया के अनुसार, घटना के संबंध में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!