Ujjain News: बाबा महाकाल की पहली सवारी पर रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगा अवकाश

Rashtrabaan

उज्जैन, राष्ट्रबाण। उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर से सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी बड़े ठाठ बाट से निकलने जा रही है।ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल बाबा महाकाल की सवारी के मद्देनजर रविवार को शासकीय एवं अर्ध शासकीय स्कूलों में बच्चों को आना अनिवार्य होगा,वही सोमवार को स्कूली बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल सावन महीने में सोमवार (10 जुलाई) को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। इसको देखते हुए उज्जैन प्रशासन ने स्कूलों में रविवार के दिन होने वाले साप्ताहिक अवकाश को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। यह आदेश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा की ओर से जारी किया गया है। बताते चलें, श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। जिला व मंदिर प्रशासन द्वारा सवारी में भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस बार परंपरा अनुसार निकलने वाली नौ भजन मंडलियों को सवारी में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इन्हें भी सदस्य संख्या समिति रखना होगी। किसी नए मंडल को अनुमति नहीं दी जाएगी।
ठाठ, बाट से निलेकेगी बाबा महाकाल की सवारी…
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से शाम चार बजे शाही ठाठ बाट के साथ भगवान महाकाल की सवारी शुरू होगी। राजाधिराज भगवान महाकाल चांदी की पालकी में मनमहेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। मंदिर से शुरू होकर सवारी प्रमुख मार्गों से होकर शाम पांच बजे पालकी मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां शिप्रा जल से भगवान महाकाल के अभिषेक-पूजन के बाद सवारी दोबारा महाकाल मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान महाकाल की संध्या आरती होगी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!