यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को किया गया रद्द, योगी सरकार का आदेश अब 6 माह बाद होंगी परीक्षा, शिकायतों की होगी जांच

Rashtrabaan

लखनऊ, राष्ट्रबाण। उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में उठे सवालों के बाद प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्‍य के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। वहीं आदेश जारी किए गए हैं कि छह माह के भीतर पुन: परीक्षा कराई जाएं। वहीं मुख्‍यमंत्री ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 से जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को यह फैसला किया। परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे।

- Advertisement -

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर योगी आदित्यनाथ ने क्या लिखा…

- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”उप्र पुलिस आरक्षी (सिपाही) के पदों पर चयन के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी छह माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए गये हैं।” इसी संदेश में उन्‍होंने कहा कि ”परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।” एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है।

error: Content is protected !!