लखनऊ, राष्ट्रबाण: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पेश किया गया ‘विजन 2047’ दस्तावेज़ चर्चा का केंद्र बना हुआ है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल यादव ने इस दस्तावेज़ को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि 22 साल बाद के सपने दिखाने वाली इस योजना से आज की पीढ़ी को क्या फायदा होगा। यह सत्र 11 से 14 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 24 घंटे की विशेष चर्चा ‘विजन 2047’ पर होनी है।
2047 का सपना या आज का धोखा?
शिवपाल यादव ने सदन में कहा कि योगी सरकार 2047 का ख्वाब दिखा रही है, जब आज के नौजवान अपने बच्चों के बच्चों को स्कूल छोड़ रहे होंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उस समय तक कई लोग तो इस दुनिया में रहेंगे ही नहीं। ऐसे में यह दीर्घकालिक योजना आज के लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे करेगी। शिवपाल ने सरकार से पूछा कि 2047 तक का इंतज़ार करने वाले नौजवानों, किसानों और आम लोगों के लिए अभी क्या किया गया है।
2022 के वादों का हिसाब माँगा
समाजवादी पार्टी के नेता ने सरकार को 2022 के चुनावी वादों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर किसान को समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और गन्ने का भुगतान देने का वादा किया था, लेकिन आज किसानों को उनकी उपज का आधा दाम भी नहीं मिल रहा। सरकार ने हर गाँव में 24 घंटे बिजली देने की बात कही थी, मगर शहरों में भी बिजली कटौती आम बात है। शिवपाल ने यह भी कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज का वादा अधूरा है, कहीं भवन बन रहे हैं तो कहीं स्टाफ की कमी है।
विजन 2047 को बताया वोट बैंक की चाल
शिवपाल यादव ने ‘विजन 2047’ को एक राजनीतिक चाल करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई विकास का खाका नहीं, बल्कि 22 साल तक लोगों को लुभाने का लॉलीपॉप है। उन्होंने माँग की कि सरकार को पहले 2022 के घोषणा पत्र का हिसाब देना चाहिए। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी ने नौकरियाँ, किसानों की आय दोगुनी करने और बुनियादी सुविधाएँ देने के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। ऐसे में 2047 की बातें जनता को कैसे भरोसा दिलाएँगी।
विपक्ष का सरकार पर हमला
शिवपाल यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह विजन दस्तावेज़ भविष्य की बातें करने की बजाय आज की नाकामियों को छिपाने की कोशिश है। उन्होंने पूछा कि जब सरकार आज बेरोजगारी, बिजली कटौती और किसानों की बदहाली का समाधान नहीं कर पाई, तो 2047 के सपने कैसे पूरे होंगे। सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने बाढ़, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की तैयारी की है।
सरकार का पक्ष
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘विजन 2047’ उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का एक रोडमैप है, जो विशेषज्ञों की सलाह से तैयार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह दस्तावेज़ सभी दलों के सुझावों को शामिल करके प्रदेश के भविष्य को दिशा देगा। सत्र में सभी मंत्रियों को अपने विभागों से जुड़े विजन को पेश करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, विपक्ष का कहना है कि यह सत्र केवल औपचारिकता है और चार दिन की छोटी अवधि में जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाएगी।
Read also: सिंधु जल संधि पर तनाव: ओवैसी ने पाक की धमकियों को बताया बकवास, क्रिकेट पर भी सवाल