Vidisha News: बारिश के गड्ढे ने ली एक परिवार के 4 सदस्यों की जान, कार पलटने से तीन नाबालिग की मौत

Rashtrabaan

विदिशा, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के विदिशा में लापरवाही का एक ऐसा नमूना सामने आया है जिसके बाद लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। दरअसल बारिश के मामूली से कहे जाने वाले गड्ढे ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों को काल के गाल में समा दिया। दरअसल विदिशा जिले में सोमवार रात एक कार के सड़क किनारे बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से एक महिला और तीन नाबालिग बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात को हुई जब परिवार हैदरगढ़ गांव में अपने खेत का दौरा करके लौट रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समीर यादव ने कहा, ‘चालक जब मोड़ने के लिए कार को पीछे कर रहा था तो वह बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गई।’ उन्होंने कहा कि कार में यात्रा कर रहे परिवार के दो अन्य सदस्यों को ग्रामीणों ने बचा लिया। उन्होंने बताया कि घायलों का एक अस्पताल में इलाज हो रहा है। एएसपी ने बताया कि मरने वालों की पहचान शकीला बी (30), निखत (13), अयान (10) और शाद (सात) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘ग्रामीणों ने तीन शव गड्डे से निकाले, जबकि चौथा शव राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम द्वारा रात करीब 11 बजे गड्ढे से बाहर निकाला गया।’ कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हैदरगढ़ थाना इलाके में अमरपुर से चक तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसी के लिए सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया था। बरसात के कारण इसमे 15 फीट तक पानी भर गया था। हैदरगढ़ के ही रहने वाले शहजाद खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमरपुर में खेत पर गये थे। वहां से लौटने के दौरान ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

error: Content is protected !!