‘ऐसी चरित्रहीन पार्टी के बारे में क्या बात करना…’, जानिए क्यों बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। कभी कांग्रेस के कद्द्वार नेता कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अब पूरी तरह भाजपा मय हो चुके है। वह अब भाजपा का विरोध करने वाले नेता और पार्टियों के खिलाफ सिंधिया कड़े तेवर दिखा रहे है। हाल ही में बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को अपशब्द कहा गया जिसके बाद राजनीती का पारा चढ़ा हुआ है।

बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दिवंगत मां के लिए कथित तौर पर अपशब्द इस्तेमाल किए जाने की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर इशारों में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह दल चरित्रहीन हो चुका है। सिंधिया ने बिहार के इस विवादास्पद घटनाक्रम के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कांग्रेस का नाम लिए बगैर इंदौर में मीडिया से कहा, ”राजनीति हो या जीवन, इसमें कुछ स्तर होता है. जब स्थिति स्तरहीन हो जाती है और सभी सीमाओं का उल्लंघन होता है, तब उस संगठन या उस व्यक्ति या उस दल की क्या स्थिति हो जाती है, यह देश की जनता ने उसे (Congress) दिखा दिया है.”

मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कांग्रेस को इशारों में चरित्रहीन पार्टी बताया और कहा कि ऐसी चरित्रहीन पार्टी के बारे में ज्यादा बात करना भी उचित नहीं है. वहीं, महिलाओं के शराब पीने वाले जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के हालिया बयानों पर भी केंद्रीय मंत्री ने तीखा हमला बोला। उन्होंने जीतू पटवारी के बयानों को बेतुका बताते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस पार्टी का पुराना चरित्र है। कांग्रेस के नेताओ ने इसके पूर्व भी महिलाओं का अपमान किया है। जिसका नतीजा वह आज सत्ता से बाहर है। महिलाओं के प्रति ऐसे अनर्गल बयानबाजी कांग्रेस के संस्कारो की परत खोलती है। हमारे धर्म में नारी शक्ति को पूजा जाता है। हमारे देश-प्रदेश के माताएं, बहने और बेटियां सम्मानीय है। बता दें की राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री की मां को कहे गए कथित अपशब्द के बाद देशभर में भाजपा विरोध प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला दहन कर रही है।

Read Also : पीएम मोदी का छलका दर्द: मेरी माँ को गालियाँ दीं, ये हर माँ-बेटी का अपमान, RJD-कांग्रेस पर भड़के

error: Content is protected !!